नौशाद आलम मधेपुरा
बिहार/मधेपुरा। शराब कारोबारी पात पात तो पुलिस डाल डाल पर है नीतीश कुमार की शराबबंदी के बावजूद भी शराब कारोबारी बाज नहीं आ रहे हैं कारोबार करने वाले जेल जाते है और छूटने के बाद फिर से धंधा शुरू कर देते हैं शराब भगवान की तरह हो गई हैं दिखता कही भी नहीं है मिलता तो हर जगह बस आपको फोन के द्वारा कोडवर्ड का इस्तेमाल करना है और 10 मिनट में शराब की बोतल आपके पहुंच जाएगी इसी कड़ी मैं चौसा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की संध्या पुलिस ने गुप्त सूचना पर लौआलगान से छापेमारी कर 15 लीटर देसी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर बिहार मध्य निषेध 2016 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया । थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि लौआलगान पश्चिमी पंचायत के नंदलाल पंडित के पुत्र मिथिलेश कुमार पंडित के साथ एक गैलन में 10 लीटर एवं लौआलगान पश्चमी के सहोरा टोला निवासी सत्यनारायण पासवान के पुत्र दिलखुश कुमार के साथ 5 लीटर देशी महुआ शराब के साथ पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि दोनों शराब कारोबारी को लौआलगान के जोगो शाह के खंडरनुमा मकान के पास से गिरफ्तार किया है जिसे गिरफ्तार के बाद जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि शराब कारोबारी या पीने वाले के लिए समय समय पर छापेमारी जारी है शराबी या कारोबारी को किसी भी सूरत में बख्से नहीं जाएंगे सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा बेहिचक शराब के बारे मैं सूचना कोई भी दे सकते है तत्क्षण कार्यवाही होगी शराबियों की गिरफ्तारी के दौरान एएसआई प्रदीप कुमार, एएसआई मदन राम, एएसआई धेरेंद्र ठाकुर व अन्य पुलिस बल मूजोद थे।