चक्रवाती तूफान से सैकड़ों एकड़ में लगी फसल नष्ट, वही विष्णु यज्ञ के लिए बनाए गए पंडाल भी धाराशाही।

चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को आवेदन देकर अपने अस्तर से फौरन कार्रवाई करते हुए कंपनी चालू करवाने की की मांग

 

  • संवाददाता नौशाद आलम मधेपुरा 

बिहार/मधेपुरा।  जिला के उदाकिशुनगंज अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में आई बीती रात चक्रवाती तूफान से पीला सोना के रूप में मशहूर मक्के की फसल साथ साथ ही केले की खेती को भारी नुकसान हुई है किसानों में मायूसी छा गई है वही स्वास्थ्य केंद्र चौसा परिसर में पुराने पीपल का पेड़ गिर जाने से बगल के एशियन ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम को तोड़ते हुए गोदाम को छतिग्रस्त कर दिया जिसमें भारी नुकसान की बात सामने आई है वही चौसा प्रखंड के तथा पूर्वी पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीनिया टोला में बिजली ट्रांसफार्मर पोल सहित गिर जाने से विद्युत सेवा समाचार लिखे जाने तक बाधित है जिससे कि रोजमर्रा के विधुत उपयोग करने वालों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है मालूम हो की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में करीब 30 वर्ष पुराना पीपल का पेड़ अचानक से धराशाई होने पर एशियन ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम पर वृक्ष की मोटी टहनी गिर गई कंपनी के प्रोपराइटर मनोवर हुसैन ने बताया कि रात में स्टाफ के द्वारा सूचना मिली की स्वास्थ्य केंद्र परिसर से पुराने पीपल का वृक्ष गोदाम पर गिर गया है जिससे कि भारी तबाही हुई है वही इस बाबत मनोवर हुसैन ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को आवेदन देकर

अपने स्तर से स्थलीय जांच कर जल्द से जल्द कंपनी चालू करवाने की मांग की है जबकि चौसा प्रखंड के मोरसंडा अमनी सपनी करेलिया फुलौत पूर्वी पश्चिमी धनेशपूर चंदा पैना चौसा टपुआ टोला लक्ष्मीनिया अरजपुर लौवालगाम कलासन आदि जगहों पर किसानों की मुख्य फसल मक्का एवं पपीते की खेती पूर्णरूपेण बर्बाद हो गई है मायूसी छाई हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *