रवि कुमार की रिपोर्ट
बेतिया/इनरवा। महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सिलाई मशीन का प्रशिक्षण दिया गया। शंभू श्रीवास्तव मेमोरियल ट्रस्ट के सदस्यों ने 3 जनवरी से 2 फरवरी तक एक महीने की ट्रेनिंग दी। ट्रेनिंग के बाद 50 महिलाओं को स्वरोजगार के लिए शनिवार को नि:शुल्क प्रमाण पत्र वितरण किया। प्रशिक्षण में भंगहा पंचायत की महिलाओं ने हिस्सा लिया था। प्रमाण पत्र वितरण के दौरान भंगहा मुखिया अताउर्रहमान, कमलावती देवी, सुभाष प्रसाद, किरण कुमारी, प्रीति कुमारी,आरती कुमारी आदि लोग उपस्थित थे।