बेतिया/नौतन। नौतन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग अलग जगहो पर घेराबंदी कर तीन शराब तस्करो के साथ शराब कांड के एक फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया। साथ ही दो बाईक को भी जप्त किया है। पकड़े गये शराब तस्कर दक्षिण तेल्हुआ पंचायत के बनवा टोला गांव के सोनु राव ,धीरज सिंह और शिवराजपूर के सिकन्दर मुखिया बताये गये है । तो वही कांड अभियुक्त नंदलाल यादव शिवराजपुर का निवासी है । थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान पुलिसिया कार्रवाई मे उक्त तीनो धंधेबाजो को 96 पीस एटपीएम फ्रूटी और 18 पीस बंटी बलली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। तो वही फरार चल रहे कांड अभियुक्त को जाल बिछाकर पकड़ा गया है। पुलिस पूछताछ के बाद शराब व बाईक को जप्त कर आगे की कार्रवाई मे जुट गई है । बता दे कि पुलिस शराब कारोबारियो पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है और शराब तस्करो को सलाखो के पिछे ढकेल रही है। इसके बावजूद भी कारोबारी कारोबार करने से बाज नही आ रहे है ।।