बेतिया/बगहा। चौतरवा थाना परिसर में शनिवार को लगाए गए जनता दरबार में तीन मामलों का निपटारा किया गया।कृषि पदाधिकारी कृष्ण नंदन सिंह ने बताया कि आधा दर्जन मामलों को ले आवेदन दिया गया था।जिसमें तीन मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया।वही अन्य लंबित मामलों के लिए अग्रिम तिथि निर्धारित की गई। बताया कि अब ज्यादातर मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा किया जा रहा है।जिससे जनता दरबार के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ा है।इसमें बिना खर्च कद कम समय में न्याय मिल जाता है।इससे लोगों के समय व धन दोनों की बचत होती है।साथ ही अब गांव के मामलों की संख्या घट रही है।जो विकास का सूचक है।