बेतिया/बगहा। बगहा रेलवे स्टेशन के समीप माल गोदाम के पास लगी रेल ट्रैक पर खड़ी बीआरएमआर 35 रेलवे बैलट ओपनिंग मशीन पर एक अज्ञात युवक का शव मिला है। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह रेल कर्मियों ने एक युवक को मशीन पर लेटे हुए देखा। पास आकर देखने पर युवक मृत पाया गया। इसकी सूचना रेल कर्मियों ने जीआरपी को दिया। जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है। जीआरपी के रेल थानाध्यक्ष नरकटियागंज के संतोष कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। उन्होंने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है। युवक का उम्र करीब 26 से 27 वर्ष प्रतीत हो रहा है है। जीआरपी ने शव को खून से लथपथ पाया है। शव के सीने पर मर्द का टैटू बना हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शव को सर्च किया लेकिन मृत युवक के पास से आधार कार्ड, पहचान पत्र या किसी भी तरह का पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ है। युवक के पास कोई मोबाइल भी नहीं है। जिससे युवक को पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है। फिलहाल पुलिस युवक की पहचान सीने पर बने बने टैटू के आधार पर कर रही है। युवक का शव आरपीएफ पोस्ट से मात्र 100 कदम की दूरी पर पड़ा हुआ मिला। जबकि जिस इंजन पर युवक का शव मिला उसके ठीक पीछे एक डब्बा लगा हुआ है। उस डब्बे में रेलवे के कर्मी जो ट्रक का रिपेयरिंग करते हैं उनका अस्थाई निवास है। जिसमें बहुत सारे कर्मी रात में मौजूद थे। इधर युवक के शव को देखने के लिए आसपास से लोग पहुंच रहे हैं। खबर लिखे जाने तक युवक की पहचान नही हो पाई है।