बेतिया/लौरिया। लौरिया बुधवार को जिला कप्तान उपेन्द्रनाथ वर्मा ने लौरिया थाना का निरीक्षण किया। इधर इंस्पेक्टर रामासरे यादव भी मजूद रहे। वही इंसपेक्टर रामासरे यादव को निर्देशित करते हुए कहा कि थाना से सबंधित सभी पुलिस पदाधिकारियों का डायरी कम्प्लीट कराने का निर्देश दिया। इधर पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने निरीक्षण के दौरान सभी पुलिस पदाधिकारियों को लम्बित कांडों का जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने बताया कि लौरिया थाना में बहुत कम लम्बित केश है, फिर भी ससमय केशो के निष्पादन हो जाने से पुलिस पदाधिकारियों पर प्रेशर कम रहता है, तथा काम करने में मन लगता है। इधर रात्रि गस्ती को लेकर विशेष निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि रात्रि गस्ती में संदिग्ध ब्यक्ति के देखे जाने पर रोको टोको संदिग्ध ब्यक्ति का फोटो खींचो के तहत रात्रि गस्ती में ऐसा करने का निर्देश दिया। साथ ही वह संदिग्ध है तो उसे थाना पर लाकर सत्यापन कर संदिग्ध ब्यक्ति को छोड़ने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान पुलिस कप्तान करीब ढाई घण्टे थाना परिसर में बारी बारी से सभी पदाधिकारियों के अभिलेखों का जांच किया। वही सभी पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मोटरसाइकिल चोरो पर विशेष निगरानी बनाए रखे। जो जेल से वापस आया उसपर भी या जो भीतर गया उसपर भी निगरानी रखने की जरूरत है। मौके पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार, दरोगा सियाराम सिंह, दरोगा मुन्ना सिंह, दरोगा परसुराम सिंह, जमादार लखनदेव राम, डीएन ठाकुर, विजय कुमार मांझी, सहित पुलिस बल तैनात रहे।