राजस्व व भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर बगहा एसडीएम दिपक मिश्रा ने किया निरीक्षण।

बेतिया/बगहा। ठकराहा में राजस्व व भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर बुधवार को बगहा एसडीएम दिपक मिश्रा ने ठकराहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने ऑनलाइन दाखिल-खारिज और राजस्व व भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत निर्धारित तमाम कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।एसडीएम श्री मिश्रा ने बताया कि अंचल अभिलेखों व कार्यों के निष्पादन सहित ऑनलाइन भूमि दाखिल-खारिज,ऑनलाइन भूमि जमाबंदी का परिमार्जन सरकारी भूमि व सार्वजनिक तथा जल निकायों से अतिक्रमण हटाना, इसके अलावा भू-दखल कब्जा, जाति,आवासीय,आय, प्रमाणपत्रों,लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत पारित आदेशों के पालन की स्थिति। भूमि-दखल-दिहानी, गृहस्थलवास भूमि बंदोबस्ती और भू-मापी के अंतर्गत आवेदनों का निबटार एवं राजस्व विभाग के कार्यों के निष्पादन की स्थिति एवं गुणवत्ता की गहनता से जांच की गई। वही उनहोंने बताया कि 29 अप्रैल को जिला समाहर्ता को जांच दल द्वारा अपने मंतव्य के साथ रिपोर्ट सौंपी जाएगी। जिला समाहर्ता उसकी समीक्षा कर दोषी पदाधिकारियों को चिह्नित कर उसके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को करेंगे। जिला स्तर पर की जाने वाली कार्रवाई जिला समाहर्ता करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *