बेतिया/नौतन। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि उठाव कर आवास निर्माण नही करने वाले लाभूको पर कार्रवाई तय है। बुधवार को बीडीओ निभा कुमारी ने शिवराजपुर पंचायत का दौरा कर प्रधानमंत्री आवासो का जायजा लिया।तथा राशि उठाव कर आधा अधूरा निर्माण करने वालो को चेतावनी दी। कहा कि राशि का उठाव कर आवास निर्माण मे लापरवाही बरतने वालो पर कार्रवाई तय है। इस लिए जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूरा करे । अन्यथा राशि की रिकवरी की जाएगी। वही आवास सहायक को पंचायत का नियमित भ्रमण कर आवासो को पुरा करवाने का निर्देश दिया। पुरा दिन बीडीओ ने बारी बारी से सभी आवासो की जांच किया।साथ ही निमार्ण कार्य को पूरा करने वाले लाभूको को धन्यावाद दिया । मौके पर आवास सहायक जितेंद्र कुमार व लाभुक सहित ग्रामीण उपस्थित रहे ।