बेतिया/चनपटिया। नगर के स्टेशन रोड स्थित न्यू चिल्ड्रेंस एकेडमी में बुधवार को नरकटियागंज के मां विद्या डेंटल व पॉली क्लिनिक के चिकित्सक डॉ विरेंद्र नारायण द्वारा स्कूली बच्चों का शिविर लगाकर निःशुल्क दंत परीक्षण किया गया। इस दौरान डॉ. विरेंद्र नारायण ने अपने सहयोगी के साथ करीब 200 छात्र-छात्राओं के दांतों की जांच की और उन्हें ब्रश करने का तरीका बताया। स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सक ने दांतों की सुरक्षा, देखभाल और रोकथाम से संबंधित आवश्यक जानकारी भी विद्यार्थियों के साथ-साथ उपस्थित शिक्षकों को भी दी। उन्होंने बताया कि दांत शरीर का आवश्यक अंग होने के साथ-साथ चेहरे की सुंदरता भी बढ़ाता है। दांतों की समस्या एक आम समस्या है। यदि मुंह एवं दाँत में किसी प्रकार का कोई लक्षण दिखाई दे तो तत्काल समय रहते चिकित्सकों से उचित परामर्श लेनी चाहिए ताकि इससे बाद में होनेवाली परेशानियों से बचा जा सके। वही विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि मां विद्या डेंटल का यह प्रयास काफी सराहनीय है। इस प्रकार के शिविर विद्यालय में लगाए जाने से निश्चित रुप से छात्रों को काफी लाभ मिलेगा तथा वो मुंह एवं दांत में होने वाले बीमारियों से बचेंगे।