बेतिया/बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत नदी थाना की पुलिस ने नैनहा पुलिस चेक पोस्ट पर वाहन जांच करने के दौरान दो किलो गांजा के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है। दोनों कारोबारी भितहा थाना क्षेत्र से चौतरवा थाना क्षेत्र की तरफ जा रहे थे। जिसकी सूचना नदी थाना पुलिस को मिली। नदी थानाध्यक्ष प्रभात समीर ने बताया कि चौतरवा थाना क्षेत्र के हरदी नदवा गांव निवासी राजा हुसैन तथा अली मोहम्मद को दो किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है । गांजा देने वाले भितहा थाना क्षेत्र के एक कारोबारी है। एक बाइक भी जप्त की गई है। गिरफ्तार कारोबारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर दोनो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।बता दे कि भितहा थाना क्षेत्र गांजा तस्करों के लिए सेफ जोन बनते जा रहा है। 4 दिन पूर्व यूपी में दो गाजा तस्कर गिरफ्तार हुए थे। जिनका तार इसी क्षेत्र से जुड़ा हुआ था। भितहा प्रखंड के प्रखंड पुत्रो का नाम गांजा तस्करी में आया था। जिसे पुलिस तलाश कर रही है। 1 सप्ताह के अंदर में यह दूसारा मामला गांजा तस्करी का है इस क्षेत्र से जुड़ा हुआ रहने का मामला सामने आया है।