बेतिया/बगहा। राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पतिलार में आगामी 22 अप्रैल को आयोजित स्वास्थ्य मेला की सफलता के लिए बैठक की गई।बैठक में चिकित्सा प्रभारी एस एन महतो ने बताया कि आगामी 22 अप्रैल को श्री हरिहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पतिलार के परिसर में स्वास्थ्य मेला आयोजित है। जिसमें विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सक,सांसद,विधायक, एम एल सी उपस्थित रहेंगे।वही उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक पंचायत में जाकर चमकी को धमकी अभियान का जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार करें। जागरूकता व सावधानी ही विभिन्न बीमारियों के रोकथाम में सहायक होता है।मौके पर चमकी बीमारी के लक्षण भी बताए गए।साथ ही बच्चों को सुरक्षित रखने के टिप्स बताए। मौके पर डॉक्टर विभूति भूषण किशोर,स्वास्थ्य कर्मी क्रमशः शशि कुमार वर्मा,रिजवान,अमित कुमार,विकास कुमार,ए एन एम कंचन कुमारी व सुधा कुमारी समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।वही श्री महतो ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र परिसर में मिट्टी भराई,चहारदीवारी निर्माण,स्टॉफ रूम,मीटिंग हाल समेत कई आवश्यक सुविधा नही रहने के कारण स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को बहुत से सुविधाएं नहीं मिल पाती है।