पर्सा(नेपाल) से श्यामसुंदर गिरी की रिपोर्ट
पर्सा(नेपाल)। पोखरिया में नेपाल सुशासन पार्टी की विशाल आमसभा सह पार्टी प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन आज बुधवार के दिन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष मधुसूदन चौरसिया ने किया। मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष पूर्व डीआईजी रमेश प्रसाद खरेल एवं राजकुमार यादव रहे। वही पोखरिया नगर पालिका के उम्मीदवार शंकर प्रसाद यादव एवं बिना देवी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा सभी लोगों को फूल की माला पहना कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नगरपालिका 3 के बसंतपुर निवासी सह मुखिया प्रत्याशी रामबाबू साह तेली की जीत कायम कराने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं से बसंतपुर के विकास के लिए रामबाबू साह तेली को वोट देने की अपील की। वही रामबाबू साह तेली ने कहा कि सर्वप्रथम मैं बसंतपुर के तमाम जनतागण का तहे दिल से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे इस काबिल समझा कि मुझे मुखिया प्रत्याशी के लिए प्रेरित किया तथा उन्हीं के आशीर्वाद से मैं आज इस मुकाम तक आया हूं। वही पार्टी ने मुझे अपना चुनाव चिन्ह मकई का बाल छाप देखकर मेरा हौसला बढ़ाया है। रामबाबू साह तेली ने सभी मतदातागण से अपील किया कि मकई के बाल छाप पर मोहर लगाकर मुझे विजई बनाएं। अगर मैं यह चुनाव जीतता हूं तो आप लोग यह समझे यह जीत मेरी नहीं बल्कि इस गांव और पंचायत के प्रत्येक उस व्यक्ति की जीत होगी जिन्होंने मुझे वोट देकर जिताया है। वही मौके पर उपस्थित हजारों की संख्या में उपस्थित आमजन ने लोकप्रिय, कर्मठ एवं शिक्षित उम्मीदवार रामबाबू साह तेली को जिताने का वादा किया।