बेतिया/चनपटिया। किसानों के फसल की प्रति हेक्टेयर उपज की जांच के लिए प्रखंड के मुशहरी गांव के किसान अमर सिंह के खेत में सांख्यिकी टीम ने गेहूं की क्रॉप कटिंग की। इस टीम मे बीडीओ मनोरंजन कुमार पाण्डेय, प्रखंड कृषि पदाधिकारी योगेंद्र राम, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी लालदेव रजक, अंचलाधिकारी राकेश कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सुमित कुमार, कृषि समन्वयक एवं कृषि विभाग की टीम शामिल रही। टीम ने 10×5 वर्गमीटर मे गेहूं के फसल मे क्रॉप कटिंग की। सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से क्रॉप कटिंग का वजन देखा गया, जिसका वजन 16.31 किलोग्राम हुआ। साथ ही कृषि टीम ने प्रति हेक्टेयर 32.6 क्विंटल उत्पादन का अनुमान लगाया। बीडीओ ने नक्शा, भू अभिलेख आदि की भी जानकारी ली। वही सांख्यिकी पदाधिकारी सुमित कुमार ने कहा कि क्रॉप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही प्रखंड में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं। जिससे प्रखंड में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जाती है। इसी आंकड़ों के आधार पर क्षतिपूर्ति और फसल बीमा की राशि भी निर्धारित की जाती है।