बेतिया/नौतन। उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी अनिल कुमार के जांच से प्रखंड कर्मियों में अफरातफरी माहौल कायम हो गया। डीडीसी ने आवास योजना, मनरेगा योजना, स्वच्छता, और महादलित के पुनर्वास के लिए आवंटित भुमि का भी जायजा लिया । अधिकारी ने बताया कि विभिन्न योजनाओं की जांच हुयी है। जिसमें बहुत सारी योजनाएं संतोषप्रद पायी गयी हैं। वहीं कुछ योजनाओं में खामियां भी पाई गई है। जिसको सही करने के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। बताया कि प्रखंड कार्यालय में बैठकर बहुत सारी योजनाओं का रिभीव किया गया । इसके अंतर्गत कुछ पदाधिकारियों द्वारा कार्यों मे शिथिलता बरती गई है । जिसको देखते हुए प्रखंड समन्वयक और आवास पर्वेक्षक को शोकाँज की गई है वे लोग समय से जवाब नही देगे तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी । मौके पर बीडीओ निभा कुमारी, सीओ भास्कर, पीओ कुमार चंद्रशेखर, आवास पर्यवेक्षक अजहर आलम, नवीन कुमार, पीआरएस सुबोध कुमार, मुखिया प्रतिनिधि राधेश्याम चौधरी, सहितद कर्मी व ग्रामीण उपस्थित रहे ।।।