बेतिया/मैनाटांड। मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार रात को तेज आंधी के साथ हुई बारिश ने किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया। आंधी चलने से आम और लीची की फल कच्चा फल टूट कर जमीन पर बिखरा पड़ा है। कई दुकानों के छप्पर टूट गए और बिजली आपूर्ति 16 घंटा तक गुल हो गई। कच्चे आम टूटकर जमीन पर बिछ गये। इससे आम के बाग के ठेकेदारों को काफी नुकसान हुआ।