नौतन। पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर शनिवार की सुबह तेल्लुआ काटा से 19 बोतल विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। साथ ही एक बाईक को भी जप्त किया है । पकडे गये दोनो तस्कर चटिया दियर थाना मलाही के सतेन्द्र यादव और गोविन्द गज के मुरत यादव बताये गये है। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि शनिवार की सुबह पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि दियरा से दो शराब तस्कर बाईक पर शराब का खेप लेकर तेल्लुआ के रास्ते पुर्वी चम्पारण को जाने वाले है । त्वरित कार्रवाई करने पर शराब व बाईक के साथ पकडे जा सकते है । पदाधिकारी ने बताया कि सुचना के आलोक मे पुलिस वरिय पदाधिकारी को सुचित कर कार्रवाई हेतू पीएस आई ब्बलू यादव के नेतृत्व मे एक टीम गठित करते हुये तेल्लुआ काटा पहुची । और जाल बिछाकर दोनो तस्करो को शराब के साथ दबोच लिया । तलाशी के दौरान बाईक पर लदे बोरे से राॅयल स्टाॅग के 19 बोतल बरामद किये गये है । बताया कि दोनो तस्कर पहले भी शराब के मामले मे जेल जा चुके है । पुलिस शराब व बाईक को जप्त कर आगे कि कार्र्वाई मे जुट गई है ।