मैनाटांड। इनरवा बीओपी में शुक्रवार को दोनों देशों के अधिकारियों के बीच अहम बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने की। बैठक में बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चौकसी, मानव व्यापार को रोकथाम,तस्करी पर पूर्ण रूप से लगाम कसने एवं दोनों देशों के बीच आपसी मधुर संबंध बनाए रखने पर विशेष रूप से चर्चा की गई। इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने शराब बंदी कानून को पूर्ण रूप से सफल बनाने मे नेपाल के अधिकारियों से मदद करने की अपील की। वही इनरवा बीओपी के इंस्पेक्टर सुमित कुमार ने नेपाल के अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि बॉर्डर पर हो रहे तस्करी, हेरा फेरी एवं अपराध रोकने में मदद करें ताकि अपराध पर पूर्ण रूप से काबू पाया जा सके। मौके पर इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार,इंस्पेक्टर सुमित कुमार समेत दोनों देश के अधिकारी मौजूद रहे।