अनियंत्रित बाइक के पेड़ से टकराने से बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत

चनपटिया। चनपटिया नरकटियागंज मेन रोड में साठी थाना क्षेत्र के हिछोपाल के समीप शनिवार को अनियंत्रित बाइक के पेड़ से टकराने के कारण बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।मृतक की पहचान चनपटिया थाना क्षेत्र के पाठक टोला चुहड़ी निवासी सुदामा बैठा के लड़के मुकेश कुमार 22 वर्ष के रूप में हुई है।वही बाइक पर सवार चनपटिया नगर के शेख मसीहा बुरी तरह जख्मी हो गए।साठी पुलिस द्वारा मृतक व घायल को चनपटिया सीएचसी लाया गया।जहां मशीहा को बेहतर इलाज के लिए बेतिया भेज दिया गया।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मुकेश व मसीहा बाइक से नरकटियागंज की ओर से अपने घर आ रहे थे। बाइक मुकेश चला रहा था।तभी हिछोपाल के समीप बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।जिससे मुकेश की।मौके पर ही मौत हो गई। मुकेश चार बहन व दो भाइयों में से भाई में दूसरे स्थान पर था। मुकेश की मौत की सूचना पर परिजन व गावँ के लोग दौड़कर सीएचसी पहुँचे।जहां से उसे पुलिस के साथ पोस्टमार्टम के लिए बेतिया ले गए। मुकेश की मौत पर गावँ में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *