पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी के मोबाइल के साथ चोर गिरफ्तार

साठी। साठी थानाध्यक्ष उदय कुमार की मेहनत रंग लाई है नरकटियागंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष उदय कुमार ने अपनी पूरी टीम के साथ मोबाइल झपट्टा चोर को गिरफ्तार किया साठी नवमी चौक से 11 अप्रैल 2022 को रात्रि 10 बजे लगभग एक व्यक्ति से झपट्टा मार गिरोह के दो अज्ञात मोटरसाइकिल चालक द्वारा मोबाइल झपट लेने का मामला प्रकाश में आया था इस मामले में रंजन कुमार पिता रामेश्वर नाथ शनिचरी थाना के मठिया रसूलपुर निवासी ने अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है अपने दिए गए आवेदन में रंजन कुमार ने बताया है कि 11 अप्रैल 2022 को रात्रि 10 बजे लगभग नवमी चौक बस से उतर कर अपने ससुराल नट टोली मोबाइल से बात करते हुए जा रहा था तभी पीछे से दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से आए और झपट्टा मारकर उसका मोबाइल ले भागे उसके मोबाइल में पे फ़ोन था जिससे ₹20000 अपराध कर्मियों ने निकाल लिया इसका खुलासा जब वह 14 अप्रैल 2022 को दूसरा मोबाइल खरीदा और पे फोन डाउनलोड किया तो स्टेटस देखने पर पता चला कि ₹20000 पे फोन के माध्यम से गायब है दर्ज कांड के उद्भेदन एवं एवं संलिप्तता को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया जिसमें डीएसपी सहित पुलिस अंचल निरीक्षक रामाश्रय यादव थानाध्यक्ष उदय कुमार दरोगा अरविंद सिंह रणविजय सिंह जमादार भूपेश कुमार लाल बहादुर राम के साथ पुलिस बल व चौकीदार शामिल हुए इस बीच गुरुवार की शाम सूचना मिली कि दो अपराधी बाइक से नरकटियागंज के तरफ जा रहे हैं



सूचना के आधार पर डीएसपी के नेतृत्व में नवमी चौक पर सादे लिबास में पूरी टीम तैनात हुई पुलिस को देख गाड़ी छोड़ अपराधी भागने लगे जिसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया पूछताछ के दौरान एक ने अपना नाम संदीप शाह तथा दूसरा लालू यादव जो दोनों थाना क्षेत्र के बसंतपुर के रहने वाले हैं तलाशी के दौरान संदीप शाह के पॉकेट से दो मोबाइल चोरी के मिले जिसमें एक आवेदक का मोबाइल था वहीं लालू यादव के पास से मोटरसाइकिल और एक मोबाइल बरामद किया गया इस संदर्भ में थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि अपने स्वीकारोक्ति बयान में पकड़े गए संदीप सा एवं लालू यादव ने कांड में संलिप्त होने की बात बताई है उन्होंने बताया कि बलथर थाना कांड संख्या 15/21 में भी यह लोग अभियुक्त हैं जिन्हें शुक्रवार को जेल भेज दिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *