चनपटिया। गोपालपुर थाना क्षेत्र के शिवाघाट पुल के पास तीन अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा प्रयाग साह पिता गुलजार साह सा०पिपरा जो बाजार से अपने घर जा रहा था।उसी क्रम में तीन अपराधकर्मी के द्वारा स्प्लेंडर बाइक तथा छबीस हजार रुपए अपराधकर्मी लूट कर भाग रहे थे।इसकी सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में आ गया। थाना अध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि गोपालपुर थाना में कांड दर्ज कर एक टीम का गठन किया गया गठित टीम के द्वारा लूटी हुई बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR22 AS 4372 तथा लूट में प्रयोग अपाची बाइक बरामद करते हुए एक अपराध कर्मी आयुष कुमार पाठक पिता दीपक पाठक सा ० पडुकिआ थाना चनपटिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
तथा दो अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। बता दें कि आयुष कुमार पाठक के विरुद्ध पूर्व में भी कई मामले में आरोपी हैं। छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मुकुल परिमल पांडे पुलिस निरीक्षक सदर मुनीर आलम पु ०अ ०नी राजरूप राय ,राजीव रजक तकनीकी शाखा ,गोविंद ओझा,बिपिन कुमार,महेंद्र राम,कामेश्वर प्रसाद गौतम,चालक सिपाही रोहित कुमार तथा गोपालपुर थाना के रिजर्व गार्ड एवं तकनीकी शाखा के सिपाही।