Breaking news.
बेतिया/बगहा। चौतरवा थाना क्षेत्र के पतिलार चैनपुर मुख्य मार्ग में गुरुवार की संध्या करीब 6:30 बजे के आस पास पतिलार से चौतरवा की ओर तेज गति से जा रहा एक बाइक सवार ने चौतरवा की ओर से आ रही दो महिलाओं को मारी जोरदार टक्कर, जिसमें एक महिला की मौत हो गई है तथा दूसरी महिला घायल हो गई है।वही दुर्घटना के बाद बाइक चालक फरार हो गया।स्थानीय लोगों ने चौतरवा थाना को सूचना दी,जिसको लेकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा और घायल महिला को इलाज के लिए भेजा गया है।थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि दुर्घटना में मृत महिला की पहचान थाना क्षेत्र के लगुनाहा चौक निवासी मुस दास की पत्नी प्रभावती देवी के रूप में हुई है।थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल महिला की इलाज के लिए बगहा भेजा गया है।तथा दुर्घटना में शामिल बाइक को जप्त कर आगे की कार्यवाई की जा रही है।