मैनाटांड।मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरैनिया गांव में एक पत्नी ने अपने शराबी पति से तंग आकर पुलिस में शिकायत की है। बताया जाता है कि पुरैनिया गांव निवासी धनई राम की पत्नी लालमुनी देवी ने अपने पति के विरुद्ध शराब पीकर गाली- गलौज करने का आरोप लगाकर थाने में आवेदन भी दिया है। बताया कि पति बार- बार शराब पीकर घर में लड़ाई- झगड़ा करते रहता है। बुधवार देर रात को भी शराब पीकर मारपीट व गाली-गलौज किया। इसके बाद मानपुर पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने नशे की हालत में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष विकास कुमार तिवारी ने बताया कि पत्नी के आवेदन पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है। आरोपी को जेल भेज दिया जाएगा।