बेतिया/नौतन।। विशेष छापामारी अभियान के दौरान पुलिन ने लक्ष्मीपूर गांव से देशी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है।पकड़ी गयी महिला रीता देवी बतायी गयी।थानाध्यक्ष खाली दफ्तर ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली की लक्ष्मीपुर गांव में एक महिला अपने घर के पीछे शराब रखकर बिक्री कर रही है त्वरित कार्रवाई करने पर शराब के साथ पकड़ी जा सकती है ।बताया कि पुलिस ने सूचना के आलोक मे एक टीम गठित कर लक्ष्मीपुर पहुंची। और महिला कारोबारी को शराब के साथ दबोच लिया। तलाशी के दौरान 5 लीटर देसी शराब को बरामद हुआ। वही दक्षिण तेल्लुआ गांव से पुलिस ने एक कांड आरोपी लालजी यादव को भी गिरफ्तार किया गया है। पदाधिकारी ने बताया कि दोनो आरोपीयो को न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा जा रहा है ।।