बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखंड के तीन पंचायतों क्रमशः सलाहा बरियरवा,बसवरिया व सिसवा वसंतपुर के केंद्र स्थल पर आयोजित नौ दिवसीय श्री शत चंडी महायज्ञ के आठवें दिन भी रासलीला, रामलीला व विशाल भंडारा भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। उक्त तीनों पंचायतों के युवाओं द्वारा सुरक्षा की पूरी जिम्मेवारी ली जाने के बाद यज्ञ नित्य शांतिपूर्ण माहौल कायम है।इस बाबत सलाहा बरियरवा पंचायत के मुखिया अमित कुमार वर्मा,बसवरिया पंचायत के मुखिया रौशन कुमार तिवारी व सिसवा वसंतपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि झुनझुन जायसवाल ने बताया कि जबतक सुरक्षा समिति नही बनी थी,व्यवस्था ठीक ठाक नहीं चल रहा था।जैसे ही समिति का गठन हुआ।सबकुछ नियम से चलने लगा। वही बाबा नगीना दास ने बताया कि माता जी की कृपा से सबकुछ ठीक चल रहा है।रात्रि में रासलीला व दिन में रामलीला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।