पर्सा(नेपाल) से श्यामसुदर गिरी की रिपोर्ट
पर्सा(नेपाल)। आज रविवार के दिन पर्सा जिला के पोखरिया नगर पालिका अंतर्गत बसंतपुर गांव के वार्ड नंबर 3 में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां भारत नेपाल के लगभग 10 टीमों ने भाग लिया। कुश्ती प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में राजकुमार यादव, शंकर यादव एवं बीना देवी उपस्थित रहे। वही प्रतियोगिता का आयोजन बसंतपुर निवासी मुखिया उम्मीदवार रामबाबू साह तेली ने किया। वही प्रतियोगिता को देखने के लिए हजारों की संख्या में आसपास के लोग आए हुए थे। मुखिया उम्मीदवार रामबाबू साह तेली ने मुख्य अतिथियों को फूल माला भेंट कर उनका अभिवादन किया तथा कहा कि खेल से भाईचारा एवं सौहार्द बढ़ता है। मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से बारी-बारी से परिचय प्राप्त किया। मुख्य उम्मीदवार रामबाबू साह तेली ने कहा कि इस आयोजन में गांव वालों ने मेरा पूरा सहयोग किया है जिसकी वजह से ही यह आयोजन सफल हो पाया है मैं गांव वालों को कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं।
वही मुखिया प्रत्याशी ने सभी को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। वही मौके पर नेपाल सुशांत पार्टी पोखरिया नगरपालिका के वार्ड नम्बर 10 की मुखिया प्रत्याशी भी शामिल रहे एवं राजेश प्रसाद कलवार रामकिशोर शाह तेली जिरजोधन यादव रामनाथ प्रसाद चौरसिया संतोष महतो आदि कई लोग उपस्थित रहे।