स्वास्थ्य शिविर में दर्जनभर लाभुकों का टीकाकरण।

बेतिया/बगहा। मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत शनिवार को पतिलार आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 35 पर दर्जनभर लाभुकों का टीकाकरण किया गया। एएन एम रूबी कुमारी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में 0–5 वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया।इस क्रम में जेई,बीसीजी, एमआर व पेंटा वायलेंट के टीके लगाए गए। वही मौके पर आंगनबाड़ी सेविका कृष्णा प्रियदर्शिनी ने लाभुकों को बदलते मौसम को ले आवश्यक सावधानियों के बारे में बताया। बच्चों को नियमित रुप से स्नान कराने के साथ आसपास के परिवेश को साफ सुथरा रखने की सलाहा दी। सफाई रोगों से बचाव का सबसे बेहतर तरीका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *