बेतिया/नौतन ।। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज बरदाहा के वार्ड नम्बर पांच मे विगत छह माह से लोगो को नल जल का पानी नही मिल रहा।आक्रोशित ग्रामीणो ने प्रदर्शन कर रोष जताया। प्रदर्शन कर रहे महेश राम, रूपेश कुमार, मदन मांझी, रूसतम अंसारी ,नेक महम्द ,मनीर अंसारी ,अली हुसैन, अब्दुल हसन, रबी मांझी, मोतीलाल मांझी, विशुन पासवान आदि ने बताया कि विगत छह माह से लोगो को नल जल योजना के तहत लगे पानी टंकी से पानी नही मिल रहा। कई बार वार्ड सदस्य से कहा गया। लेकिन समस्या का समाधान नही हुआ । कहा कि एक तरफ कडाके की गर्मी और दुसरी तरफ लोग अशुद्ध पानी पीने पर विवश है वही इस बावत नव निर्वाचित वार्ड सदस्य नागेन्द्र पासवान से दुरभाष पर बात करने पर बताया की पुर्व वार्ड सदस्य के द्वारा अभी तक एम्बी बूक फाईलन नही किया गया है। आठ हजार खर्च कर नव निर्वाचित वार्ड सदस्य द्वारा मोटर का रिपेयरिंग कराया गया था। फिर मोटर जल गया है । जिसके कारण लोगो को पानी नही मिल रहा । जबकि पंचायत सचिव और मुखिया से कई बार सिकायत कर थक हार गये है । वही इस संबंध मे बीडीओ निभा कुमारी ने बताया कि जांच कर कर्रवाई करते हुये ग्रामीणो की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा ।