बेतिया/बगहा। बगहा पुलिस कप्तान किरण कुमार गोरख जाधव के दिशा निर्देश के आलोक में शुक्रवार को स्थानीय थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सभी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। निर्देशों में स-समय पेट्रोलिंग,गश्त,कांडो का त्वरित कारवाई करते हुए निष्पादन,लंबित वारंटियों को धर पकड़,शराब व अवैध बालू से जुड़े लोगों पर कानूनी कारवाई ।दागियों के विरुद्ध सत्यापन, क्षेत्र के सभी बैंकों पर सख्त निगरानी व एन एच पर ससमय पेट्रोलिंग करते रहने का निर्देश दिया गया।मौके पर एस आई क्रमशः सुनिल कुमार तिवारी,धर्मनाथ पाठक, विंदेश्वरी प्रसाद ए एस आई क्रमशः मंटू कुमार राय,दिलीप कुमार तिवारी, मंजय कुमार, रवींद्र सिंह,ललन सिंह आदि मौजूद रहे।