बेतिया/बगहा। बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के बाँसगांव मंझरिया पंचायत के मुखिया बृजेश राम को बड़गांव के समीप से निगरानी बिभाग ने गिरफ्तार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुखिया बृजेश राम के द्वारा आवास दिलाने को लेकर 15 हजार रुपये की मांग की गई थी जिसको लेकर निगरानी विभाग की टीम ने रिश्वत लेते 15 हजार रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया है। बता दे कि गिरफ्तार मुखिया पहली बार नव निर्वाचित हुए है। कुछ लोगो का कहना है कि योजना शुरू होने से पहले ही मुखिया जी विजीलेंस टीम के हत्थे चढ़ गए। खबर लिखे जाने तक स्थानीय प्रसासन द्वारा कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नही हो पाई है।