मोतीपुर में खाना बनाने के क्रम में लगी आग,तीन घर जलकर हुवे खाक।

बेतिया/बगहा। गुरुवार की देर शाम खाना बनाने के क्रम में ठकराहा थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव में आग लगने के कारण तीन घर जलकर राख हो गया। इस घटना में सुदामा यादव का फुसनुमा रसोईघर व अन्य घरों समेत उनके भाई मथुरा यादव,श्रीराम यादव के घर आग के चपेट मे आ गये और घर में रखें अनाज एवं कपड़े बरतन सहित जरुरी दस्तावेज जल कर राख हो गये इसके अलावा प्रमोद यादव व अशोक यादव का अनाज से भरा बखार जल गया। मामले की जानकारी देते हुए मोतीपुर पंचायत के सरपंच उमेश यादव ने बताया की गुरुवार की शाम घर की महिलायें व पुरुष छठ घाट पर गये हुवे थे उसी बीच परिवार की कोई सदस्य रसोईघर में खाना बना रही थी। तभी चूल्हे से उठी चिंगारी के कारण घर में आग लग गयी और देखते ही देखते पूरा घर जलकर राख हो गया। आग की लपटों को देखकर आस पड़ोस के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया अन्यथा नुकसान बहुत बड़ा हो सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *