बेतिया/मैनाटांड। मानपुर थाना अंतर्गत चौहाटा पंचायत के पुरैनिया वार्ड नं 2 में नलजल का पानी सुचारू ढंग से नहीं चलने को लेकर वार्ड सदस्या लीलावती देवी के पति कैलाश मुखिया ने थाने मे आवेदन देकर पूर्व वार्ड सदस्य पतासो देवी समेत नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है। मानपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार तिवारी ने बताया कि कैलाश मुखिया ने आवेदन देकर बताया है कि नलजल का पानी आपूर्ति का देखभाल पूर्व वार्ड सदस्या पतासो देवी करती है। पूर्व वार्ड सदस्य द्वारा कभी भी समयानुसार पानी आपूर्ति नहीं दी जाती है पानी आपूर्ति देने में पूर्व वार्ड सदस्य का मनमानी चलता है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने वर्तमान वार्ड सदस्य से की। कैलाश मुखिया ने पुलिस को यह भी बताया कि ग्रामीणों के शिकायत पर जब मैंने पूर्व वार्ड सदस्य के पति शिव शंकर बिन से पूछने गया तो उन लोगों ने मिलकर मेरे साथ मारपीट करने लगे। जिससे मैं और वार्ड सदस्या मेरी पत्नी लीलावती देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि वार्ड सदस्य के प्रति कैलाश मुखिया के आवेदन पर पूर्व वार्ड सदस्य पतासो देवी, शिव शंकर बीन समेत नौ लोगों खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि वही शिव शंकर बीन के आवेदन पर 5 लोग खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।