बेतिया/गौनाहा। गौनाहा प्रखंड के मंझरिया पंचायत में प्राचीन काल में बनी शिव मंदिर का पोखरा की सौंदीयकरण पंचायत की मुखिया चिंता देवी ने करा कर मंदिर की खूबसूरती ही बदल दी।बताते चलें कि यह मंदिर बहुत ही प्राचीन काल की मंदिर है। जिसमें हर साल महाशिवरात्रि के दिन धूमधाम से मेला लगती है।इस मेला में दूर-दूर से लोग देखने आते हैं आश्चर्य की बात यह है कि इस मंदिर में विवाह, अष्टयाम जैसे अन्य पूजा अर्चना हमेशा होती रहती है।श्रद्धालु भक्तों का कहना है कि इस मंदिर के प्रांगण में जो भी भक्त सच्चे मन से अपनी मन्नत मांगते है तो भोले बाबा उस मन्नत को पूरी कर देते हैं।जिसको लेकर यह मंदिर काफी प्रचलित रहती है।इस मंदिर के पुजारी विजय गिरी ने बताया कि मंझरिया पंचायत के मुखिया चिंता देवी व उनके पति सोवालाल महतो के द्वारा इस मंदिर के पोखरा को सौंदीयकरण कराकर अच्छा काम किए हैं। जिनकी यादें हमेशा हमेशा के लिए मंदिर परिवार में बनी रहेगी।वही मुखिया पति सोवालाल महतो ने बताया कि मैं जब चुनाव लडने के लिए नामांकन पर्चा भरने से पहले इसी शिव मंदिर में पूजा अर्चना किया था।और भोले बाबा से मन्नत मांगा था कि अगर मेरी पत्नी मुखिया बन जाती है,तो पंचायत की पहली विकास कार्य इसी मंदिर के प्रांगण से शुरुआत होगी।जिसको लेकर मेरे द्वारा पोखरे की सौंदीय करण कार्य शुरू कर दी गई है।वहीं समाजसेवी दिनेश साह ने बताया कि मुखिया जी के द्वारा यह कार्य कराकर इस प्राचीन शिव मंदिर की खूबसूरती ही बढ़ा दी गई है।जो की यह कार्य बहुत ही सराहनीय है।जिससे पंचायत की सभी जनता खुश है।वही जेई आदित्य कुमार ने बताया कि इस योजना के प्राक्कलन राशि लगभग 20 लाख की है,जिसमें पोखरे के दो साइड सीढ़ी का निर्माण और लोगों को बैठने के लिए सेड बनाया जाएगा ताकि श्रद्धालु भक्तों को पूजा अर्चना करने में परेशानी की सामना नहीं करनी पड़ेगी।वही ग्रामीण दरोगा साह, रामप्रकाश महतो,जयचरण सहनी अन्य रहे।