बेतिया/बगहा। शिक्षा के क्षेत्र में गांव की बेटियां अब तेजी से आगे बढ़ने लगी है।माता-पिता के आशीर्वाद के साथ गुरुओ की कृपा को भी सफलता का श्रेय दे रही है।गुरुवार को परसौनी में प्रोग्रेसिव स्टडी सेंटर के परिसर में एक सम्मान समारोह में दसवी व बारहवी कक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र व छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्रोग्रेसिव स्टडी सेंटर के सह संचालक धनंजय कुमार ने कहा कि अब गांव की बेटियां भी बेटों से कम नहीं है।पहले गांव के बेटे ही पढ़ते थे व अपने माता-पिता का नाम रोशन करते थे।अब शिक्षा का मशाल को लेकर बेटियां भी निकल पड़ी है।वे भी बेटों से कम नहीं हैं।सबसे बड़ी खुशी इस बात से है कि अब उनके माता-पिता भी अपनी बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में पूरा सहयोग देने लगे हैं।दसवी कक्षा की शिल्पी,मोहिनी,खुशबू व बारहवी कक्षा के निशा,अंजली,यास्मीन,काजल,बबली,सबाना,पूजा,रूपा, चंचला, अंगीरा,रोशनी,प्रीति,चांदनी,रोशन आरा,अलका रानी,प्रीति आदि दर्जनों छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में उच्च अंक प्राप्त की है।उन छात्राओं ने बताया कि उनके माता-पिता पूजनीय हैं,जिन्होंने उन्हें अपने बेटों के समान शिक्षा दिला रहे हैं।इस अवसर पर गण्यमान्य शिक्षक विदुर जी,संतोष कुमार,नीतू साह,लालू कुमार समेत दर्जनभर अभिभावक उपस्थित रहे।अंत में संस्था के संचालक ने छात्र-छात्राओं को मेडल से सम्मानित कर मिठाई खिलाई।