गौनाहा के तुरकौलिया फुलकौल में हो रहा है घटिया पीसीसी निर्माण।

बेतिया/गौनाहा। गौनाहा प्रखंड के महुई पंचायत के वार्ड नंबर 10 तुरकौलिया गांव से फुलकौल जाने वाली मुख्य सड़क पर सीमा क्षेत्र विकास अंतर्गत लगभग 50 लाख की लागत से पीसीसी निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसमें अत्यंत ही घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है।उक्त पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अरविंद साह द्वारा बताया गया कि यह सड़क रामनगर से होते हुए सैनिक रोड सोनबरसा से लिंक होता है। जिस पर अत्यंत ही भारी वाहनों का आवागमन जारी रहता है। यदि इसे मजबूत नहीं बनवाया गया तो यह रोड साल भर से पहले ही ध्वस्त हो जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्माण में हो रहे अनियमितताएं निम्न प्रकार है। प्रथम लोकल सिल्ट बालू दुसरा पत्थर की गुणवक्ता में मिलावट, चौथा लोकल सीमेंट से पीसीसी निर्माण करवाना। ग्रामीण महेश महतो, प्रमोद महतो, महेश महतो, विनोद कुमार, सुरेंद्र काजी, ध्रुव महतो, प्रीतम पासवान, राम सागर काजी अन्य ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव के रास्ते को पीसीसी निर्माण कराया जा रहा था जिसमें अत्यंत ही घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। जिसको लेकर हम सभी ग्रामीणों द्वारा संवेदक से प्राक्कलन के हिसाब से निर्माण करवाने को लेकर मांग की जा रही है। वहीं समाजसेवी बबलू खान ने बताया कि यह सड़क हमारे गांव से शहर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। इसलिए इस सड़क को 12 फीट चौड़ा और 8 इंच मोटा निर्माण होना चाहिए ताकि यह पीसीसी लंबे समय तक चल सके । वहीं प्रदर्शन में ग्रामीण दिलीप महतो,मुकेश पासवान, हीरामन पासवान, दिनेश काजी,जनक साह,रोहित पासवान,आशिष महतो आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *