बेतिया/बगहा। प0 चंपारण बेतिया जिला के बगहा नगर परिषद क्षेत्र के बनकटवा मुहल्ला में पक्की बावली पर हुई जमीन विवाद में खूनी खेल में एक 60 वर्षीय बृद्ध की मौत हो गई जबकि तीन पुत्र जख्मी हालत में भर्ती कराया गया जहाँ दो की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने जिला अस्पताल में रेफर कर दिया है। बता दे कि पूर्व से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था कि अचानक एक पक्ष राजकुमार यादव समेत अन्य लोगों ने दूसरे पक्ष काशी यादव पर पर लाठी डंड़ा तथा तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें 60 वर्षीय काशी यादव की घटना स्थल पर हीं मौत हो गई। वहीं उनके तीन पुत्र कृष्णा यादव, कन्हैया यादव, सोनू यादव गम्भीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने बताया कि काशी यादव एवं तीनों बेटों के साथ मसूरी की दौंरी कर रहे थे। तभी दिन में करीब 12 बजे राजकुमार यादव तीन बाइक पर और पैदल 20 से 25 अज्ञात लोगो के साथ पहुंचा और घटना करके फरार हो गया। बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डा.संजय कुमार ने बताया की काशी यादव को मृत अवस्था मे हीं अस्पताल लाया गया था उनके तीनों पुत्र गम्भीर रूप से जख्मी है। इन तीनो में कन्हैया यादव एवं कृष्णा यादव की स्थिति गम्भीर बनी हुई है। जिसे देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ कैलाश प्रसाद और नगर थानाध्यक्ष आनन्द कुमार सिंह अस्पताल पहुंचकर मृत काशी यादव के शव को देख, परिजनों से घटना की जानकारी लिया। एसडीपीओ ने बताया की इस घटना में एक की मृत्यु और तीन जख्मी हो गये हैं। अपराध में शामिल दो लोगो को पुलिस गिरफ्तार कर ली है। बाकी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश करनी शुरू कर दी है।