बेतिया/गौनहा। गौनाहा प्रखंड में आस्था का महापर्व छठ धूम-धाम व उल्लास के साथ मनाई जा रही है। हिंदू आस्था का महापर्व छठ पूजा खरना के साथ आज प्रारम्भ हुआ। विदित हो कि तीन दिनों तक चलने वाला छठ पूजा दूसरे दिन खरना करके किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि खरना के दिन छठव्रती दिन भर निर्जला व्रत रखती है तथा शाम में पूजा-अर्चना करने के बाद मीठा खाकर अपने व्रत को तोड़ती है तथा फिर अगले दिन दिनभर निर्जला रहकर शाम में डूबते सूर्य को अर्ध्य देती है। अगले दिन सुबह सूर्योदय को अर्ध्य देने के बाद अपने व्रत को तोड़ती है। विदित हो कि कोरोना काल को लेकर पिछले 2 सालों से श्रद्धालु अपने घर पर ही घाट बनाकर अर्ध्य देते थे। दो साल बाद इस वर्ष सभी श्रद्धालु नदी किनारे घाट बनाकर छठ व्रत करेंगे। इसको लेकर प्रखंड के सभी नदी किनारे व तालाब किनारे घाट बनाने को लेकर लोग सक्रिय दिखे। प्रसाशन भी मुस्तैद दिखी।सभी घाटों पर पुलिस बल की तैनाती मौजूद है।