लक्षनौता मुखिया के आवास पर चली गोली।

बेतिया/गौनाहा। गौनाहा थाना क्षेत्र के लक्षनौता पंचायत के मुखिया तफरूल हयात पर गोली चलाने का मामला सामने आया है।मुखिया द्वारा मंगलवार को कार्यवाही के लिए थाने में आवेदन दी गई हैं।आवेदन के आलोक में मुखिया तफरूल हयात ने बताया है कि सोमवार को रात्रि के 11:30 बजे जब वह खाना खाकर वह अपने कमरे में सो रहे थे। इसी बीच उनके घर के पीछे जंगले से उनपर गोली से वार किया गया। गोली के वार से मुखिया बाल बाल बचे।मुखि‌या ने आवेदन में बताया है कि बुधवार को सैदुर रहमान ग्राम भतौड़ा थाना शिकारपुर,शेख तबरेज ग्राम भतौड़ा,शेख अनिसुर रहमान ग्राम भतौड़ा सहित पांच लोगों ने शिकारपुर थाना के एस आई के साथ पचरुखिया जमीन पर पहुंचकर मुझे बुलाकर मुंह से उलझ गए तथा अनाप-शनाप बोलने लगे। किसी तरह प्रशासन के बीच बचाव से मामला सुलझा।वहीं प्रशासन के द्वारा बुधवार को पेपर दिखाने को कहा गया इसी बीच 11:30 बजे रात को जब हम खाना खाकर सो रहते थे।इसी बीच अज्ञात अपराधियों द्वारा मुझपर गोली चलाई गई।वही कार्यवाही के लिए थाने में आवेदन दे दी गई है।इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि अग्रेतर करवाई की जा रही है।वही डीएसपी कुंदन कुमार द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *