महिला एकल में चनपटिया की बेटी काजल कुमारी ने एक बार फिर से रचा इतिहास

बेतिया/चनपटिया। मुंबई के दादर ईस्ट में आयोजित 49वां सीनियर नेशनल कैरम चैंपियनशिप 2021-22 के महिला एकल में चनपटिया की बेटी काजल कुमारी ने एक बार फिर से इतिहास रची है। महिला एकल के फाइनल मुकाबले में काजल ने महाराष्ट्र के नीलम गोड़के को सीधे सेटों में 17-12, 14-13 से हरा कर महिला एकल स्पर्धा में विजेता का खिताब जीत ली। इससे पहले काजल ने सेमीफाइनल में असम की देबाजनी तामुली को हराई। जबकि क्वार्टर फाइनल में हैदराबाद की पी निर्मला को पराजित की और इंडिया नंबर वन बन गई। युवा कैरम खिलाड़ी काजल कुमारी ने बताई कि कैरम तकनीकी रूप से बढ़िया खेल है और मुझे इसका विश्वविजेता बनना है। इतना ही नहीं काजल का चयन इस वर्ष के अक्टूबर में मलेशिया में होने वाले कैरम विश्व कप में भारतीय टीम के रूप में भी हुई है। किसान परिवार की रहनेवाली काजल चनपटिया बाजार के वार्ड संख्या 07 निवासी संजय कुमार की पुत्री है। तो वही माता किरण देवी गृहणी है। काजल फिलहाल मुंबई में इंडियन ऑयल जैसी बड़ी पेट्रोलियम कंपनी में सीनियर ऑफिसर के पद पर कार्यरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *