बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखंड के पतिलार पंचायत की मुखिया पायल कुमारी ने बुधवार को चौतरवा में राम टायर हाउस का उद्घाटन करते हुए कहा कि जबतक शिक्षित बेरोजगारों का झुकाव स्वरोजगार की ओर नहीं होगा,बेरोजगारी दूर नहीं हो पाएगी। अपने हुनर के मुताबिक सभी शिक्षित व अशिक्षित को रोजगार का सृजन करना पड़ेगा। कहा कि यही इस समय की मांग है। केवल सरकारी नौकरी का इंतजार करने से जीवन का निर्वाह नहीं हो पायेगा।सरकार हर जगह युवा कौशल केंद्र खुलवाकर क्षेत्र के युवाओं को मुफ्त में कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिलवा रही है। युवा जब हुनरमंद बनेंगे तो बेरोजगारी स्वतः समाप्त हो जाएगी।इसलिए सबसे पहले हमें हुनर प्राप्त करने होंगे।वही गण्यमान्य हरिराम मिश्र ने कहा कि अब आवश्यकता है कि हम अपने बच्चों को सामान्य शिक्षा के साथ तकनीकी शिक्षा पर भी जोर दें।समाजसेवी अभिषेक कुमार मिश्र ने कहा कि इसकी शुरुआत बचपन से ही करनी पड़ेगी। शिक्षा के साथ रोजगारोन्मुखी शिक्षा को भी बढ़ावा देना पड़ेगा। तब ही समाज से बेरोजगारी दूर होगी। वही पूर्व सरपंच जगरनाथ यादव ने कहा कि पूंजी का सदुपयोग किया जाय तो गांवों में भी तमाम रोजगार के अवसर प्राप्त हो जाएंगे।मौके पर दर्जनों गण्यमान्य मौजूद रहे।