महिला के साथ छेड़खानी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज।

बेतिया/साठी। थाना क्षेत्र के छरदवाली बसंतपुर में पीड़िता महिला के साथ छेड छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर धारा 354 (ए) (b) के तहत मामला दर्ज कराई है अपने दिए गए आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि सोमवार की रात 11 बजे लगभग अपने घर में अकेली सोई थी तभी घर मे अकेला जानकर हमारे ही गांव के रामबाबू गिरी गलत नियत से घर में घुस गया और जोर जबरदस्ती करने लगा इस दौरान मेरा कपड़ा फट गया और मैं अर्धनग्न हो गई हल्ला करने पर बगल के कमरे में सो रही मेरी सास दौड़ कर आई तो वह भाग गया इस घटना के बारे में मेरी सास जब रामबाबू गिरी के पिता जोगिंदर गिरी और अरविंद गिरी से शिकायत की तो वह दोनों मेरे घर पर आकर गाली-गलौज और मारपीट करने लगे तथा जाते समय पेटी में रखा दस हजार रूपया लेकर भाग गए इस संदर्भ में थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि पीड़िता द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है प्रथम दृष्टया यह मामला छेड़खानी का लग रहा है अगर मामला सत्य पाया गया तो अभयूक्त को हर हाल में जेल की हवा खानी पड़ेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *