बेतिया/लौरिया | प्रखंड के मटियरिया गांव में क्रिकेट का फाइनल मैच धोबनी धर्मपुर व मटियरिया के बीच खेला गया। जिसमें मटियरिया की टीम को धोबनी धर्मपुर की टीम ने 6 विकेट से हराकर शील्ड पर कब्जा किया। टॉस जीतकर मटियरिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओभर में 79 रन बनाए ज़बाब में धोबनी की टीम ने 8 ओभर में चार विकेट के नुक़सान पर लक्ष्य को पुरा कर लिया। धोबनी के अलाउद्दीन को मैन ऑफ द मैच दिया गया। साथ ही विजेता एवं उप विजेता टीम को मुखिया संजय पाठक व रेड क्रॉस के आजीवन सदस्य डॉ देवीलाल यादव ने संयुक्त रूप से शील्ड एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया। मौके पर युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव,छठु सहित आयोजक मंडल के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। वहीं मंचासीन अतिथियों ने खिलाडिय़ों को संबोधित कर उनका हौसला अफजाई किया।