बेतिया/मैनाटांड। एनडीपीएस एक्ट में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। भंगहा पुलिस आरोपी को कोटवा में स्थित उसके घर से दबोचा। उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। थाना भंगहा में एनडीपीएस एक्ट का एक आरोपी फरार चल रहा था। कोटवा निवासीआरोपी रेयाज मियां को धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई थी। थानाध्यक्ष नवीन कुमार के नेतृत्व में आरोपी की धरपकड़ को सभी संभावित जगहों पर दबिश दी गई। इसी बीच सूचना पर टीम ने आरोपी को उसके घर से ही दबोच लिया।