लौरिया के गोनौली डुमरा पंचायत के डुमरा गांव में सेनेटरी पैड का उत्पादन शुरू।

बेतिया/लौरिया | पूर्व मुखिया रानी देवी ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर अपने लघु उद्योग का शुभारंभ किया। पुर्व मुखिया रानी देवी ने बताया की आधी आबादी खासकर ग्रामीण परिवेश में महिलाओं में संक्रमण के कारण बीमारी फैलता है। अभी भी अधिकांश महिला गन्दे कपड़े का प्रयोग करती है,पैड का उपयोग नहीं करती। जिसके कारण तरह तरह के बीमारी की शिकार हो जाती है ।हमारा उद्देश्य लोगों में जागरूकता लाने के अलावे बीमारी से बचाना भी है। वहीं उत्पादन के बाद उनकी कंपनी क्वीन सुपर बाजार में अन्य उत्पाद से सस्ती होगी तथा मानक प्रशिक्षण में खड़ी उतरेगी। मौके पर पुर्व मुखिया पति मुन्ना साह, सरपंच हरिनारायण शर्मा, पंचायत समिति सदस्य करणराज पासवान, जगरनाथ प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *