बेतिया/नौतन। डायमंड स्कुलिंग एण्ड डे बोडिंग संस्थान के प्रागण मे शनिवार को हिन्दी माध्यम सह वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । इस आयोजन मे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रखंड प्रमुख कृष्णदेव चौधरी, उपप्रमुख राकेश कुमार वर्मा, जिला पार्षद अरशद राजा, मुखिया प्रतिनिधि यादो लाल बैठा, पंचायत समिति सदस्य मनान मिया, और समाजसेवी हृदयानंद सिंह सहित सैंकडो अभिभावक उपस्थित रहे । बता दे कि विगत छह वर्षो से यह विधालय अंग्रेजी माध्यम से नन्हे छात्र छात्राओ के बीच शिक्षा प्रदान कर रहा था ।आज से यह विधालय हिन्दी माध्यम से भी छात्रो मे शिक्षा प्रदान करेगा । उपप्रमुख राकेश कुमार वर्मा ने फिता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया । सभी मुख्य अथितियो ने शिक्षा के प्रति अपने विचारो को रखा। कहा कि आज के दौर मे शिक्षा का बहुत महत्व है शिक्षा कद सहित पद को उंचाई तक पहुचाता है । कार्यक्रम मे नन्हे बच्चो ने अपने टायलेन्ट के जरिए सबका मन मोह लिया । अभिभावको ने भी ताली बजाकर बच्चो के मनोबल को बढाया । मौके पर स्कुल के संचालक दिग्विजय कुवर अभय राय विश्व विजय कुव॔र , कमल किशोर अमित कुमार निभा देवी मौजुद रहे ।।