बेतिया/बगहा। चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन से ही विभिन्न देवी मंदिरों में पूजा अर्चना प्रारम्भ हो गया है।मान्यता व परंपरागत चैत्र शुक्ल पक्ष के प्रथम दिन से नवें दिन तक विभिन्न देवियों की पूजा आरम्भ हो जाती है।देवी भक्त नौ दिनों तक उपवास भी रखते हैं।मान्यता के मुताबिक इनदिनों विभिन्न देवियों का निवास देवी मंदिरों में रहता है। नवें दिन उपवास रखने वाले व्यक्ति नौ देवी के रूप में नौ कन्याओं को नए वस्त्र से सुसज्जित कर विधिवत पूजा करने के बाद भोजन कराकर विदा करते हैं।