बेतिया/नौतन। प्रखंड मुख्यालय अवस्थित एस एफ सी गोदाम की जांच शनिवार को जिला प्रबंधक उदयनारायण प्रसाद ने किया । तथा एक एक पहलु पर विस्तार से जांच की । गोदाम में रखे हुये अनाज की दुर्दशा देखकर पदाधिकारी ने एजीएम व संवेदक से जबाब तलब किया है । साथ ही अनावश्यक रूप से गोदाम पर आने वाले डीलर के उपर कार्यवाई की बात कही । कहा कि गोदाम में फटे बोरी की अनाज को साफ सफाई कराकर फ्रेस बोरे में तौल करे ।एजीएम व संवेदक को हिदायत देते हुए पदाधिकारी ने बताया की डिलरो को जो भी खादान दिया जाता है उसे सही मात्रा में तौल कर दिया जाए।ताकि कहीं से किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिले ।मौके पर कुमारी मोनिका, विशाल कुमार उपस्थित रहे।।