बिजली की शॉट सर्किट से लगी आग से तीन घर, जल कर राख

बेतिया/चनपटिया। कुमारबाग ओपी क्षेत्र के कुमारबाग़ गांव में शनिवार को बिजली की शॉट सर्किट से लगी आग से तीन घर, तीन बाइक, दो जेनरेटर, करीब एक लाख नगद, साईकिल सहित लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गई। अग्निपीड़ितों में तुलसी साह, मनोज चौधरी व नरेश साह शामिल हैं। आग लगने के बाद गावों में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायरब्रिगेड को दी। एक-एककर तीन दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई। इसके बाद दमकल दस्ते ने घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। पीड़ित नरेश साह ने बताया कि वह अपनी पुत्री सुमन कुमारी की शादी के लिए घर मे पचास हजार रुपए नगद, बर्तन, कपड़ा सहित अनाज आदि रखा था। 27 अप्रैल को बेटी की शादी तय थी। लेकिन अचानक आग लगने से लाखो की संपत्ति जल कर राख हो गई। वही पीड़ित मनोज चौधरी ने बताया कि वह टेंट व डीजे का काम करता है, जिसकारण वह घर में पूरा सामान रखा था। लेकिन अचानक लगी आग में जलकर सब कुछ राख हो गया। वही तुलसी साह का घर भी पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गया। इस सम्बन्ध में अंचलाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि अगलगी की जाँचकर आवश्यक मुआवजा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *