बेतिया/चनपटिया। बजरंग दल टिकुलिया एवं बजरंग दल चनपटिया द्वारा संयुक्त रूप से टिकुलिया के पोखरा वाले शिव मंदिर से हिन्दू नववर्ष के शुभअवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाला गया। शोभायात्रा का नेतृत्व बजरंग दल के अनुमंडल संयोजक अंकित कुमार के द्वारा किया गया। अंकित कुमार ने हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में हिंदुओ के लिए एक सन्देश दिया नूतन वर्ष नया सन्देश हिन्दू बचाओ अपना देश। उक्त कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल एवं भाजपा सहित हजारों की संख्या में वीर बजंरगी सम्मिलित रहे। मौके पर संघ के वरीय कार्यकर्ता मनोज केसरी जी, मुख्य शिक्षक छट्ठुलाल केसरी जी, टिकुलिया इकाई के संयोजक संतोष जायसवाल जी, अभिमन्यु कुमार जी, दिनेश शुक्ला जी, आकाश कुमार जी, चनपटिया नगर के संयोजक प्रदीप चौधरी जी, दुर्गेश चौधरी जी, रंजन कुमार जी, सन्नी कुमार जी, सौरभ गुप्ता जी, अखिलेश राम जी, सहित भाजपा नेता राजकिशोर प्रसाद जी, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री वतन केसरी जी, चंद्रमोहन प्रसाद जी, विहिप के जिलाध्यक्ष श्री नीरज सोनी जी, बजरंग दल के जिला संयोजक श्री सोनू कुमार जी एवं चंदन वर्णवाल सहित समाज के आगन्तुक उपस्थित रहे।