चौकीदार के सेवानिवृत्त होने पर थानाअध्यक्ष के नेतृत्व में हुआ विदाई समारोह

बेतिया/चनपटिया। चनपटिया थाना में कार्यरत चौकीदार पारस यादव के सेवानिवृत होने पर शुक्रवार की रात थाना परिसर में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में विदाई समारोह आयोजित की गई। सेवानिवृत हुए चौकीदार पारस यादव को थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने अंगवस्त्र, छाता व अन्य जरुरत की सामग्री भेंटकर फूलमाला पहना विदाई दी। इस दौरान चौकीदार श्री यादव ने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल के दौरान समाज एवं ग्रामीण पुलिस के रूप में हमेशा निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किया। मगर आज जो सम्मान मिला है उसे आजीवन याद रखेंगे। ऐसे कम लोग ही हैं जिन्हें थानाध्यक्ष द्वारा विदाई होने का गौरव प्राप्त हुआ हो। वही थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि इन्होंने सेवाकाल में अपने क्षेत्र के हर छोटी सी छोटी गतिविधि पर ध्यान रखते हुए पदाधिकारी को सूचित कर काफी ईमानदारी से कार्य किए। आपलोगों का दिया हुआ योगदान निश्चित ही प्रेरणादायक है। इतना ही नहीं थानाध्यक्ष ने अपनी गाड़ी के अगली सीट पर बैठाकर खुद से गाड़ी चला चौकीदार को उनके घर तक छोड़ा। थानाध्यक्ष के इस प्रयास का पुलिसकर्मियों व आम लोगों ने काफ़ी सराहना भी की। मौके पर एसआई सतेंद्र कुमार, पीएसआई मंटू कुमार, एएसआई सर्वेश कुमार, दीपनारायण प्रसाद, लक्ष्मण सिंह, शैलेन्द्र कुमार अमन, विजय कुमार पाण्डेय, कौलेश्वर सिंह, दफादार मार्कण्डेय सिंह, चौकीदार रम्भु प्रसाद, राजेश कुमार, सागर कुमार सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *